हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- भीमगोड़ा स्थित रामलीला भवन में लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जे को हटाकर नगर निगम ने पूर्ण कब्जा ले लिया। संयुक्त टीम एवं पुलिस की मौजूदगी में इस कार्रवाई को नगर निगम की उपलब्धि माना जा रहा। सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को रामलीला भवन के 11 कमरों को सील किया गया। जबकि एक कमरे में रह रहे पुजारी को भी जल्द कमरा खाली करने के निर्देश दिए गए। रामलीला भवन के पास अवैध पार्किंग को भी सील किया गया। उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी के अनुसार, वर्ष 2023 में नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार से स्पष्ट आदेश थे कि इस जगह पार्किंग, व्यावसायिक गतिविधियां और अनधिकृत निर्माण पर प्रतिबंध रहेगा। मगर, यहां व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। 13 नवंबर को नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके, पुनः निरीक्षण में आदेशों की अवहेलना...