हरिद्वार, मार्च 10 -- भीमगोड़ा के श्रीराम लीला भवन में होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने विधायक मदन कौशिक और मेयर किरन जैसल के साथ फूलों की होली खेली। भाजपा पार्षद सुमित चौधरी के नेतृत्व में जनसमूह ने फूलों की होली खेली। इससे वातावरण रंगों से सराबोर हो गया। होली के गीतों पर लोग झूम उठे और भव्य झांकियां निकाली गईं। पार्षद सुमित चौधरी ने वार्ड 5 और 6 के निवासियों के लिए 60 किलोमीटर तक निशुल्क सेवा प्रदान करने वाली एंबुलेंस भेंट की। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। पार्षद सुमित चौधरी की पहल समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती है। मेयर किरन जैसल ने कहा कि एंबुलेंस सेवा की शुरुआत से स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच में सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...