हरिद्वार, अगस्त 27 -- भीमगोड़ा क्षेत्र में गुलदार की अचानक दस्तक से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। मंगलवार देर रात निजी होटल के बाहर खड़े एक कुत्ते पर गुलदार ने हमला किया। यह वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आबादी क्षेत्र में गुलदार के प्रवेश के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि झाड़ियों के पीछे से अचानक बाहर आया गुलदार होटल के बाहर खड़े कुत्ते पर झपट पड़ा, लेकिन कुत्ता किसी तरह हमले से बच निकला। इससे पहले भी आबादी में जंगली हाथियों के आने से लोग परेशान थे, अब गुलदार की दस्तक से खतरा और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गश्त दल को अलर्ट किया गया है। भीमगोड़ा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

हिं...