देहरादून, दिसम्बर 8 -- हरिद्वार। मेगा ब्लॉक के तहत रेलवे प्रशासन ने सोमवार को भीमगोड़ा कुंड के पास रेलवे ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू किया। मरम्मत काम के लिए हरिद्वार- दून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बंद किया गया। साथ ही हरिकीपैड़ी भूपतवाला मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हुआ। स्थानीय लोगों को हरिकीपैड़ी और भूपतवाला क्षेत्र में पहुंचने के लिए हाईवे का चक्कर काटना पड़ रहा। मेगा ब्लॉक की वजह से आठ ट्रेनें रद्द हुई। हरिद्वार से देहरादून और ऋषिकेश के बीच 26 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेटेड और शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया। इन 26 ट्रेनों के यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...