हरिद्वार, जून 30 -- पौराणिक भीमगोड़ा कुंड के मंदिर में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब शिवालिक पर्वत श्रृंखला की मनसा देवी की पहाड़ियों से एक विशाल पत्थर नीचे गिरकर मंदिर परिसर में आ गिरा। इस हादसे में पांडवों द्वारा स्थापित प्राचीन शिवलिंग खंडित हो गया। सूचना पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इधर सीसीटीवी में पत्थर गिरने की घटना कैद हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...