सराईकेला, जुलाई 21 -- राजनगर।सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत भीमखंदा बुढ़ाबाबा मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचने लगे और "बोल बम" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर तक लगी रहीं। सभी ने बाबा बुढ़ाबाबा को जल अर्पित कर मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा। जिनकी सक्रियता के चलते आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। सहदेव महतो ने कहा कि हर साल सावन में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई असुविधा न हो और हर श्रद्धालु को शांतिपूर्वक पूजा करने का अवसर मिले।

हिंदी ह...