अररिया, अक्टूबर 22 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धा और भक्ति का सैलाब पूरे क्षेत्र में उमड़ पड़ा है। बुधवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ऐसा नजारा देखने को मिला मानो पूरा जनसागर एक साथ उमड़ आया हो। प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी - हर ओर जय छठी मइया के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था। दरअसल गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु फारबिसगंज एवं आस पास के क्षेत्र से मनिहारी घाट के लिए निकल रहे हैं। दिन हो या रात हर ट्रेन श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई रहती है। स्थिति यह है कि लोग ट्रेन में भेड़-बकरियों की तरह ठुसे हुए हैं, मगर चेहरों पर कोई शिकन नहीं, सिर्फ भक्ति और उत्साह की चमक है। रेल प्रशासन एवम सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रात 2 बजे जोगबनी-कटिहार रेलखंड...