नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- अप्रैल महीने का दूसरा लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। इस दौरान ज्यादातर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर किसी भीड़ से दूर शांति में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो ऑफबीट जगहों पर जाने की प्लानिंग करें। भारत में कई ऑफबीट प्लेसिस हैं जहां पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां हम दिल्ली के पास मौजूद ऑफबीट जगहों के बारे में बता रहे हैं, जानिए-1) लैंसडाउन, उत्तराखंड लैंसडाउन दिल्ली से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर है और ये दिल्ली के नजदीक सबसे आसान हिल गेटअवे में से एक है। प्राकृतिक सुंदरता और शांति का मजा लेने के लिए ये जगह बेस्ट है। इस जगह पर बहुत साफ हवा है और भीड़भाड़ कम है। देवदार के जंगलों में फोटोग्रेफी भी कर सकते हैं।2) नाहन, हिमाचल प्रदेश नाहन दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह क...