अलीगढ़, फरवरी 25 -- भीड़ से एक बार टूटा हौंसला, दूसरे प्रयास में महाकुंभ में लगाई डुबकी फोटो- अलीगढ़। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। इसी भीड़ के चलते अलीगढ़ से गए 17 श्रद्धालु प्रथम बार महाकुंभ में डुबकी नहीं लगा पाए। इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। दूसरे प्रयास में सभी श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। अलीगढ़ से गए संतोष स्टील ने बताया कि भव्य महाकुंभ में प्रभु की कृपा से डुबकी लगाने का सौभाग्य दूसरी बार में मिल पाया। इस दौरान अलका, सुनील, स्वाति, आशीष, जया, रवि, अंशु, हरिओम आदि मौजूद थे। शिवरात्रि से पूर्व में लगाई महाकुंभ में डुबकी फोटो- अलीगढ़। ब्रास कारोबारी गौरव गुप्ता ने शिवरात्रि से पूर्व प्रयागराज महाकुंभ में परिवार सहित डुबकी लगाई। इस दौरान सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, शिवानी वार्ष्णेय ने त्रिवेणी नोच पर...