मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा के बाद गंगा स्नान कर लौटने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बुधवार को जंक्शन पर समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट की विशेष तैनाती की गई। वे गुरुवार तक यहां कैंप करेंगे। पहले से ही महापर्व छठ के बाद दिल्ली, पंजाब व अन्य जगहों को लौट रहे यात्रियों का दबाव जंक्शन पर है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में यात्री हाजीपुर, सोनपुर से लेकर इलाहाबाद तक जाते हैं। वापसी में अधिकतर श्रद्धालुओं के आने का समय कमोबेश एक ही होने से ट्रेनें में भीड़ बढ़ जाती है। इन परिस्थितियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों के सामने दोहरे भीड़ नियंत्रण की कठिन चुनौती होती है। इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर आरपीएफ के कमा...