नोएडा, मार्च 5 -- -नोएडा और ग्रेनो डिपो को शासन से प्रोत्साहन राशि योजना का इंतजार -11, 12 और 13 मार्च को सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। होली पर भीड़ वाले दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो देर रात तक खोला जाएगा। यात्रियों को बसों की बेहतर सेवा देने के लिए यह फैसला किया गया। आम डिपो की अंतिम बस रात दस बजे निकल जाती है। अधिकारियों के अनुसार 11, 12 और 13 मार्च को सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि 14 मार्च को होली है। होली के दो से तीन दिन पहले से अधिक भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में दोनों डिपो से देर रात तक बसों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बसों को पहले ही दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि अधिक समय तक रूट पर दौड़ने के कारण इनमें...