मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भीड़भाड़ वाली मंडी में मसाला मिल से फैल रहे प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर जिला प्रशासन ने बुधवार को तीन मसाला मिल को सील कर दिया। इन मसाला मिलों के कारण दिन भर मंडी के अन्य व्यवसायी, सेल्समैन, ग्राहक व स्थानीय लोग खांसते रहते थे। मिल से उठने वाले मसाला के झांस के कारण आसपास में रहना मुश्किल हो गया था। इसको लेकर कई लोगों ने मिल के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिकायत की थी। बीते दो सितंबर को बोर्ड के चेयरमैन ने डीएम को पत्र भेजकर तीनों मसाला मिल को बंद कराने का आदेश दिया था। डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने अतिपिछड़ा कल्याण पदाधिकारी श्रवण कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। मजिस्ट्रेट के साथ 10 पुलिस बल और नगर थाने के दारोगा ने गोला मंडी...