प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के चलते प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे थकान, कमजोरी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ रही हैं। भीड़भाड़ और लंबे सफर की वजह से कई यात्री बीमार पड़ रहे हैं। किसी का बीपी बढ़ रहा है, तो कुछ लोग प्लेटफार्म पर बेहोश तक हो रहे हैं। रविवार आधी रात को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर जैसे ही शिवगंगा पहुंची, एक यात्री बेहोश हो गया। रेलवे कर्मचारी हरकत में आए। पता चला कि उसे मिर्गी आई है। ऑब्जर्वेशन रूम में ले गए। उसका मोजा उतारा और कुछ देर में वह सामान्य हो गया। ये कोई पहली घटना नहीं है। महाकुम्भ शुरू होने के बाद जैसे जैसे यात्रियों की भीड़ बढ़ी, समस्याएं भी सामने आईं। औसतन रोजाना 4300 से ज्यादा यात्रियों को उत्तर मध्य रेलवे की ओर से चारों रेलवे...