मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- महाकुंभ 2025 के चलते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जाने वालीं ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। बिहार के मुजफ्फरपुर का एक यात्री टिकट होने के बावजूद भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ नहीं पाया। जिस ट्रेन में उसे चढ़ना था, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। रेलवे प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद दरवाजा नहीं खुल पाया। इस कारण वह महाकुंभ में स्नान करने से वंचित हो गया। अब यात्री ने रेलवे को नोटिस भेजकर 50 लाख रुपये का हर्जाना मांगा है। जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के सुभाष केशो ग्राम निवासी राजन झा ने अपने सास-ससुर के साथ 27 जनवरी को मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक जाने के लिए रेलवे का टिकट लिया था। जब ये लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे तो भारी भीड़ की वजह से कोच का दरवाजा नहीं खुल पाया। परेशान यात्री ने इसकी शिकाय...