लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- निघासन-ढखेरवा रोड पर पढुआ थाना क्षेत्र के जंगलीनाथ मंदिर के पास सोमवार को भीड़ में घुसी कार के चालक के साथ मंदिर जा रहे लोगों का विवाद हो गया। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने कार को डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है। इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। सोमवार होने की वजह से जंगलीनाथ मंदिर पर पूजा करने वालों की निघासन-ढखेरवा रोड तक भारी भीड़ थी। इस वजह से इस रोड पर वाहन कम ही निकल रहे थे। मंदिर के इस रास्ते पर एक कार बेकाबू होकर घुस गई। कार की टक्कर एक युवक को लग गई। इससे गुस्साए लोगों ने कार को घेर लिया। वहां कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने लाठी-डंड...