नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को मची भगदड़ में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग घायल हैं। मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं और प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रिपोर्टों से पता चला है कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण बहुत ज्यादा भीड़ के चलते प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।दो सदस्यीय समिति करेगी जांच रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को बताया कि मामले की जांच करने और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है। दिलीप कुम...