मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- हाइवे के शाहपुर मोड़ पर कांवड़ियों की भीड़ अधिक होने के कारण शनिवार को शाहदरा दिल्ली निवासी कांवड़िया 12 वर्षीय कृष्णा पुत्र विवेक अपने पिता से बिछड़ गया था, जिसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने उसे सकुशल तलाश कर उसके पिता को सौंप दिया। बच्चे के मिलने से उसके पिता ने पुलिस का आभार जताया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गांव खानूपुर निवासी करीब 3 वर्षीय मासूम बच्चा कार्तिक पुत्र स्व. मोनू भी भीड़भाड़ में गुम हो गया था।जिसे पुलिस ने तलाश कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...