फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- कायमगंज। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अस्पताल में भीड़भाड़ के बीच अपनी दादी से बिछड़ी तीन वर्षीय मासूम बच्ची को मात्र दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अभी ने सराहना की। बुधवार को थाना कंपिल के प्रीतम नगर निवासी तारावती अपनी तीन वर्षीय नातिन के साथ सीएससी में एक्सरे कराने आई थीं। अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ थी। एक्सरे कराने के दौरान तारावती का ध्यान जरा सा हटा और उनकी मासूम नातिन अचानक भीड़ के बीच कहीं ओझल हो गई। दादी ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो वह रोती-बिलखती कस्बा चौकी पहुंचीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने अस्पताल और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुर...