पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- केनगर, एक संवाददाता। नए साल के जश्न को लेकर क्षेत्र के लोगों में पिकनिक मनाने के उद्देश्य से चहलकदमी तेज है। जहां शहर से सटे काझा कोठी पार्क में पिकनिक मनाने के लिए शहरी व ग्रामीण इलाके से करीब पांच हजार लोगों के आगमन की संभावना है। काझा कोठी अंग्रजों के जमाने का है। यहां की हरियाली लोगों को काफी भाता है। काझा कोठी आने वाले को 10 रुपए का टिकट लेना पङता है। सुबह से देर शाम तक लोग पिकनिक मनाते हैं। मलाल इस बात कि है कि बीते साल 24 अगस्त 2024 को पर्यटन विभाग द्बारा काझा कोठी पार्क के विकास के लिए 14 करोड़ 94 लाख 41 हजार की आधार शिला रखी थी। दिल्ली हाट के तर्ज पर तालाब को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें वोटिंग, कैफेटेरिया, पिकनिक स्पॉट और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाली सुविधाएं शामिल है। परन्तु अभी भी...