प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 का प्लान इस बार माघ मेला में भी लागू किया जाएगा ताकि क्राउड मैनेजमेंट में आसानी हो। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों पर अगर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो महाकुम्भ की तर्ज पर रेलवे प्रशासन खुशरोबाग का भी होल्डिंग एरिया के रूप में प्रयोग करेगा। इसके अलावा संगम आने-जाने के लिए भी भीड़ बढ़ने पर नखास कोहना, चौक, पुरानी जीटी रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में माघ मेला को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों की समन्वय बैठक में इन सभी सुझावों पर चर्चा हुई। एनसीआर के प्रयागराज डीआरएम कार्यालय स्थित संकल्प सभागार में आयोजित बैठक में डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में माघ मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंडलायुक्त सौम्या अग्...