देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में जरूरतमंदों को ठहरने के लिए बनाए गए रैन बसेरे में लोगों की भीड़ बढ़ गई हैं। ठंड का प्रकोप बढ़ने से जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग एवं जरूरतमंद रैन बसेरे में ही अपनी रात गुजार रहे हैं। लोगों की भीड़ बढ़ने के कारण रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरे में बेड़ों की संख्या नगर पालिका द्वारा बढ़ा दी गई है। वहीं महिला व पुरूषों के लिए अलग- अलग रैन बसेरे का इंतजाम किया गया हैं। इसके अलावा रोडवेज परिसर में बस चालकों, परिचालकों एवं कुली के लिए अलग से छ: बेड का रैन बसेरा बनाया गया है। ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका ने शहर दो जगहों पर रैन बसेरा का इंतजाम किया है। जहां लोग ठहरकर अपनी रात गुजार रहे हैं। ठंड का प्रकोप बढ़ने के कारण रैन बसेरे में रात के समय ठहरने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है। शहर के रोडवेज...