प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली के बाद नई दिल्ली जाने वाले रूट पर रविवार को जमकर भीड़ उमड़ी। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन व सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इससे प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर समेत अन्य वीआईपी ट्रेनों पर दबाव कम हुआ। पिछले तीन दिनों से नई दिल्ली रूट पर यातायात का दबाव बढ़ रहा था। भीड़ बढ़ने पर रेलवे ने प्रयागराज एक्सप्रेस का क्लोन चलाया। रविवार को भीड़ की आशंका पहले से थी। इसलिए नई दिल्ली के लिए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इसके बाद प्रयागराज एक्सप्रेस के छूटने से पहले ही दूसरी स्पेशल ट्रेन चलाया। जंक्शन पर एनाउंस करके इस विशेष ट्रेन के बारे में जानकारी दी गई। आरपीएफ ने यात्रियों की भीड़ देखकर उन्हें कतार में खड़ा कराया और एक-एक कर...