प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के बाद इस बार माघ मेले में अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में सभी विभाग विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस के संकल्प सभागार में रेलवे व जिला प्रशासन की समन्वय बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि महाकुम्भ की तरह भीड़ बढ़ने पर खुसरोबाग में होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा, जहां पर भीड़ रोकी जाएगी। अफसरों ने नखासकोहना, चौक, पुरानी जीटी रोड के रास्ते श्रद्धालुओं को संगम भेजने की योजना पर विचार किया। डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। एडीआरएम दीपक कुमार ने सभी स्टेशनों की यात्री क्षमता व होल्डिंग एरिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी दी। ...