वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, हिटी। महाकुम्भ में आने वाली भीड़ के नियंत्रण के लिए डीएम एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चन्नप्पा ने देर रात तक गलियों और घाटों का निरीक्षण किया। गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर तीर्थयात्रियों के मूवमेंट पर मंथन किया। डीएम ने नगर आयुक्त को गोदौलिया चौराहे पर बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया। काशी चाट भंडार के संचालक को डीएम ने हिदायत दी कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। लोगों को खाने के पैकेट पार्सल कराएं और सामान लेकर जाने के लिए कहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...