भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन ने सोमवार को प्रधानमंत्री की किसान सभा में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण के लिए नौ गेट बनाए हैं। सभी गेट पर डोर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई जाएगी। ताकि सभा में शामिल होने से पहले तमाम लोगों की जांच आसानी से हो सके। प्रशासन ने जेल रोड की तरफ से दो मौजूदा गेट के अलावा दीवार को तोड़कर तीन और नये गेट तैयार कराये हैं। वहीं, गोपालपुर साइड से भी दीवार तोड़कर चार नया गेट बनाया गया है। 150 फीट की दूरी पर लगाया गया व्यू कटर हैंगर के उत्तर एवं दक्षिण में 150 फीट की दूरी पर व्यू कटर लगाया गया है। इस 150 फीट के बीच लोग रह सकते हैं। व्यू कटर बड़े, ठोस पैनल या अवरोध होते हैं। जिनका उपयोग संवेदनशील या सुरक्षित क्षेत्रों के दृश्यों को अवरुद्ध करने के लिए किया जाता है। व्यू कटर का उपयोग सुरक्षा संवेदनशी...