अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन अब सक्रिय हो गया है। ओपीडी में रोजाना हजारों मरीजों की भीड़ उमड़ने से अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। मरीजों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती। उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है। कई बार अव्यवस्था के कारण मरीजों और तीमारदार परेशानी झेलते हैं। सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को असुविधा न हो। साथ ही अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे रजिस्ट्रेशन से लेकर जांच तक की प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। उन्होंने बताया कि बढ़ते दबाव को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। मरीजों ...