संवाददाता, दिसम्बर 10 -- यूपी के सीतापुर के महमूदाबाद में मंगलवार शाम को 9 लोगों को 2 किमी तक दौड़ाकर काटने वाले कुत्ते को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। बुधवार सुबह भी कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। छह लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था। बुधवार को सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सीएचसी अधीक्षक ने कुत्ता काटने पर लोगों से लापरवाही न बरतने व 24 घंटे के अंदर चिकित्सक से परामर्श लेकर वैक्सीन अनिवार्य रूप लगवाने की अपील की है। मंगलवार शाम को बेहटा के ऑटो चालक सरवर, बघाइन की सुमन, मुन्नी, भिटौरा के मो. हनीफ, नई बाजार के शिवा व उनके पिता राजेश, गोपालपुर के हैप्पी वर्मा को कुत्ते ने दौड़ाकर काट लिया था। महमूदााबद सीएचसी में सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ एआरबी वैक्सीन की खुराक लगा दी गई थी। सीएचसी से प्राथमिक चिकित्सा के बाद...