मथुरा, जून 27 -- मथुरा। मुड़िया मेला में भीड़ नियंत्रित करने को लगाये जाने वाले युवा कांस्टेबलों का गुरुवार को चयन किया गया। चयन करने के बाद एसपी देहात, सिटी व ट्रैफिक ने इनको ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनके अलावा महिला आरक्षी भी लगाई जायेंगी। भीड़ वाले स्थलों पर ठहराव की स्थित में ये श्रद्धालुओं को आगे निकालते रहेंगे। चार जुलाई से 10 जुलाई तक गोवर्धन में आयोजित मुड़िया पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। इसमें भीड़ मैनेजमेंट पर खासा जोर दिया जा रहा है। ताकि भीड़ वाले स्थल दानघाटी, मानसी गंगा और राधाकुंड की सकरी गली से भीड़ के दबाव के दौरान श्रद्धालु परिक्रमार्थियों को सुरक्षित निकलवाया जा सके। इसको लेकर एसएसपी श्लोक क...