पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने रूट चार्ट जारी किया है। यह रूट चार्ट 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा। रूट चार्ट के अनुसार बड़ी मालवाहक वाहन संध्या 4 बजे से सुबह 4 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेगा। मालवाहकों के लिए शहर के बाहर वैकल्पिक पड़ाव स्थल बनाए गए हैं। गढ़वा मार्ग से आने वाली गाड़ी चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में ठहरेंगी, रांची मार्ग से आने वाली गाड़ी सदर थाना क्षेत्र के दुबिवाखाड़ में ठहरेंगी। पांकी मार्ग से आने वाली वाहन सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा फोरलेन के पास एवं औरंगाबाद बी-मोड़ मार्ग से आने वाली वाहन पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ में ठहरेंगी। शहर के बाजार क्षेत्र जाने वाले सभी मार्ग में ब्रैकेटिं...