नई दिल्ली, फरवरी 17 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार किया है। हादसे बाद पहली बार मीडिया के सामने आए रेल मंत्री ने सोमवार को कहा कि घटना के समय दोनों प्लेटफॉर्म पर कोई असाधारण भीड़ नहीं थी। वह रेल भवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक मिली जानकारी से पता चलता है कि शनिवार को जब भगदड़ हुई, तब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई असाधारण भीड़ नहीं थी। उन्होंने प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा को भगदड़ का कारण बताते हुए कहा कि जांच समिति इस पर गहराई से विचार कर रही है। वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों सहित विभिन्न स्टेशनों से लाइव फीड प्राप्त करने के लिए रेल भवन में स्थापित वॉर रूम से पता चला कि इन स्टेशनों पर असाधारण भीड़ ...