पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के टेटगामा में हुए नरसंहार मामले में 23 नामजद एवं 150- 200 अज्ञातों पर केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ भीड़ द्वारा हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले के एक मात्र चश्मदीद 17 वर्षीय सोनू उरांव के फर्द बयान के आधार पर दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया है कि रविवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर सोने जा रहा था कि उसी के गांव के रामदेव उरांव 18 वर्षीय भगीना सुनील उरांव को बीमार अवस्था में लाया और दादी कातो देवी, मां सीता देवी, पिताजी बाबूलाल उरांव, भाई मंजीत उरांव एवं भाभी रानी देवी को कहा कि तुमलोग डायन हो और मेरा बेटा सुमित कुमार को खा गया और अब मेरे भगीना सुनील कुमार को खाओगे। उसे जल्दी ठीक करो, तुम्हें आधा घंटे का समय देते हैं, नहीं तो सबको जलाकर ...