नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत से हर कोई परेशान है। इन 18 लोगों में 11 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल था। अब तक मामले के कई चश्मदीद उस खौफनाक मंजर की कहानी बयां कर चुके हैं। ऐसी एक दर्दनाक कहानी 7 साल की उस मासूम की सामने आई है जिसकी मौत भगद़ड़ में हो गई। बच्ची के पिता ने बताया कि भीड़ देखकर उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह घर वापस चले जाएंगे और वे अपने परिवार को लेकर जाने भी लगे थे लेकिन तभी उनकी बेटी भीड़ में फंस गई और एक किल उसके सिर में घुस गई। एनडीटीवी के मुताबिक ओपली सिंह अपने परिवार को लेकर महाकुंभ जा रहे थे। उनके पास कंफर्म टिकट भी था लेकिन ट्रेन की तरफ जाते वक्त उन्हें लगा कि भीड़ ज्यादा बढ़ गई है और बच्चों को लेकर वहां जाना सही नहीं है। इसीलिए वह वापस जाने लगे। उन्होंने क...