दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों के बेहतर संचालन और सेवा सुधारों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीकी का इस्तेमाल करेगा। विभाग ने इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) की निविदा जारी करके अपने प्रस्ताव के साथ आगे आने की अपील की है। डीटीसी एआई के जरिये डिजिटल टिकटिंग को प्रभावी बनाने, बसों के फ्रीक्वेंसी बेहतर करने, रूट पर यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों को उपलब्ध कराने जैसे काम करेगा। अभी डीटीसी के पास कोई ऐसा व्यवस्था नहीं है, जहां यात्रियों की भीड़ के हिसाब से रूट पर बसों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सके। परिवहन विभाग के मुताबिक,इस योजना का मुख्य उदेश्य डीटीसी का डिजिटलीकरण करना भी है। मसलन यात्रियों के लिए डिजिटल टिकटिंग की सुविधा होगी तो विज्ञापनदाताओं के लिए मेट्रो की तर्ज पर...