नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को हुए एक मामूली विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। एक कार के प्याज के ठेले से टकराने के बाद हुई कहासुनी में टोंक निवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से कस्बे में तनाव का माहौल है। पुलिस ने 16 लोगों को नामजद करते हुए एक मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। स्थिति को देखते हुए 5 और 6 जुलाई को मोहर्रम पर ताजिए निकालने पर रोक लगा दी गई है और कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। टकराव से हत्या तक का घटनाक्रम शुक्रवार को टोंक के चार युवक कार से जहाजपुर आए थे। वे बाजार में खरीदारी कर रहे थे, तभी भंवरकला गेट स्थित तकिया मस्जिद के पास एक प्याज विक्रेता के ठेले से उनकी कार हल्के से टकरा गई। ड्राइवर सीट से सीताराम नामक युवक उतरा और नुकसान की भरपाई...