बिहारशरीफ, मई 5 -- बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर युवक की बचायी जान बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित पेट्रोप पंप के निकट रविवार को चोरी करता एक युवक रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और जमकर उसकी धुनाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर उसकी जान बचायी। उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के निजमपुरा गांव निवासी अनिल पासवान के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ जीतू के रूप में की गयी है। उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चोरी कर भाग रहा था। लोगों ने उसे पकड़ लिया है और पीट रहे हैं। गश्ती टीम मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद युवक को भ...