मैनपुरी, अगस्त 28 -- कस्बा के ग्राम कुम्हौल में बाबा शेगनाथ मंदिर पर पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। पहले दिन हजारों की संख्या में लोगों का पहुंचना हुआ। बुधवार की देर शाम एसपी सिटी ने भी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। मंदिर के निकट खाने-पीने की दुकानों के अलावा मिट्टी के खिलौने, घरेलू सामान, पत्थर के सामान आदि बिक्री के लिए रखे गए। बाबा शेगनाथ मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थापित महाराज के दर्शन करने के लिए लोगों को काफी लंबी लाइन और धक्का-मुक्की से होकर गुजरना पड़ता है। बुधवार की देर शाम एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने मंदिर पहुंचकर मेला कमेटी के लोगों से बात की। उन्होंने थाना प्रभारी ललित भाटी को मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए। कमेटी अध्यक्ष विनोद शाक्य, प्रबंधक संतोष कठेरिया, उपाध्यक्ष अरविंद पु...