कुशीनगर, जनवरी 31 -- देवरिया, संजय यादव। बेटी के जिद करने पर मां सनकेशा देवी संगम स्नान करने के लिए गईं। सोमवार को प्रयागराज के लिए निकली और मंगलवार की सुबह संगम में स्नान किया। अगले दिन मौनी अमावस्या होने के चलते वह भीड़ को देखते हुए संगम तट पर ही सो गई, ताकि वह अगले दिन भोर में ही स्नान कर अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगी, लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं था और भगदड़ में एक साथ मां-बेटी की मौत हो गई। सनकेशा के पति ठाकुर कुशवाहा पिकअप तो बेटा अरविंद बोलेरो चलाने का कार्य करते हैं। बताया जा रहा है कि लाली की जेठानी संगम स्नान करके लौट आई थी। जेठानी के आने के बाद पति के साथ स्नान करने के लिए लाली ने भी योजना बनाई और फिर अपनी मां को भी तैयार कर लिया। बृजमोहन अपनी पत्नी व सास को लेकर प्रयागराज पहुंचे। स्नान करने के बाद शाम को थोड़ा सा नाश्ता तीनों...