हरिद्वार, मई 2 -- गंगोत्री, यमनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद हरिद्वार में चारधाम यात्रा जाने के लिए शुक्रवार को भीड़ उमड़ी। भीड़ अधिक होने के कारण एक घंटे तक यात्रा पर जाने वाले वाहनों को रोका गया। जिस कारण हरिद्वार देहरादून हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि वाहन रेंग रेंग कर आगे बढ़ते रहे। दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। यात्रा शुरू होने के साथ ही पहाड़ों की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों से लगातार हजारों में रजिस्ट्रेशन हो रहे है। अगले दो दिन वीकेंड होने के कारण शुक्रवार को वाहनों की भीड़ अधिक हो गई। जिस कारण चमगादड़ टापू पर यात्रा को रोक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...