मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम होने पर बुधवार को रेलवे की ओर से जंक्शन पर हेल्प डेस्क खोला गया। इसके साथ ही यहां वॉलेंटियर की तैनाती कर दी गई। हालांकि, कोई फायदा नहीं हुआ। बीते दो दिनों की अपेक्षा सुबह से रात तक भीड़ काफी कम रही। सोमवार व मंगलवार को सबसे अधिक पवन एक्सप्रेस में यात्री सवार हुए थे। बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पवन एक्सप्रेस के पहुंचने पर कहीं कोई भीड़ नहीं दिखी। सामान्य तरीके से लोग ट्रेन से उतरे या सवार हुए। इस दौरान आरपीएफ के साथ ही रेल पुलिस की टीम भी मुश्तैद रही पर भीड़ नियंत्रण की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों के समय भी प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं था। दरअसल, प्रयागराज से जुड़ी ट्रेनों में य...