कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार, एक संवाददाता। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी- एसएमवीटी बेंगलुरु 2 सितंबर से 29 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 13-13 ट्रिप में चलने का निर्णय लिया गया है । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05744/05743 कटिहार - सोनपुर-कटिहार 18 सितंबर से 14 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 25-25 ट्रिप में ट्रेन संख्या 07541/07542कटिहार - दौरम मधेपुरा-कटिहार 21 सितंबर से 5 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 46-46 ट्रिप में ट्रेन संख्या 07540/ 07539कटिहार-मनिहारी - कटिहार 21 सितंबर से 6 नवंबर तक दोनों दिशाओं से 46...