शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर शाम होते ही प्लेटफार्म नंबर तीन पर दिल्ली, हरिद्वार, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगती है। मंगलवार को हरिद्वार जाने वाली जनता एक्सप्रेस में सैकड़ों लोग जनरल कोच में चढ़ने के लिए पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण कई यात्री कोच में नहीं चढ़ पाए। कोच में चढ़ने को लेकर यात्रियों में कई बार नोंकझोंक भी हुई। बारिश में ट्रेन पकड़ने की स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई। प्लेटफार्म पर पर्याप्त टीन शेड न होने के कारण यात्रियों को भीगते हुए जनरल कोच तक जाना पड़ा। इस दौरान यात्रियों की परेशानी और असुविधा बढ़ गई। प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और बारिश में सुरक्षित इंतजाम सुनिश्चित करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...