पुरी, जून 29 -- जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ से रविवार तड़के मंदिर के पास भगदड़ मची। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक वहां भीड़ काफी ज्यादा थी और इंतजाम पर्याप्त नहीं थे। पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन ने कहाकि यह घटना तड़के चार बजे के आसपास हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु रथयात्रा उत्सव देखने के लिए मंदिर के पास इकट्ठा हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि अनुष्ठान के लिए सामग्री ले जा रहे दो ट्रकों के भगवान जगन्नाथ और उनके भाई भगवान बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के रथों के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर घुसने के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी ने नहीं की कोई मददजानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 1500 भक्त गुंडिचा मंदिर में रथयात्रा की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए...