प्रयागराज, जनवरी 29 -- हनुमानगंज/नैनी(प्रयागराज), हिटी। संगम नोज हुई भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी तो हालात बिगड़ने लगे। बुधवार सुबह आने वालों का रेला था तो दोपहर बाद जाने वालों की भीड़ से हालात खराब होने लगे। ट्रेन पकड़ने के लिए लोग इस तरह से धक्कामुक्की करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि जैसे अब गाड़ी नहीं मिलेगी। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ बढ़ने पर बुधवार सुबह नौ बजे इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया लेकिन झूंसी, नैनी और छिवकी रेलवे स्टेशनों पर स्थिति काफी देर बाद सामान्य हो सकी। नैनी रेलवे स्टेशन पर भी दोपहर एक बजे अचानक से भीड़ बढ़ने लगी। बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी स्टेशन के अंदर बढ़ने लगीं। रेलवे ने अपनी तैयारी के तहत भीड़ को रोक दिया। पुलिस की मदद से भीड़ को डाकखाने और लेप्रोसी के आगे रोका जाने लगा। इसके बाद भीड़ बेकाबू होने लगी। ...