नैनीताल, अप्रैल 25 -- नैनीताल, संवाददाता। ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी क्षेत्र में अस्पताल की मांग को लेकर भूम्का गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान और प्रशासक मुकेश चंद्र बौद्ध ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भीड़ापानी क्षेत्र में 10 बेड के अस्पताल की स्थापना करने व आवश्यक चिकित्सकीय स्टाफ देन की मांग की। मुकेश ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व में एडीएम पीआर चौहान से भी इस संबंध में मुलाकात की थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। उसी संदर्भ में हो रही कार्रवाई के बारे में जानने को वे सीएमओ से मिलने पहुंचे। कहा कि भीड़ापानी, महतोली, सुंदरखाली, मोहनागांव, थली, खुजेठी, नरतोला, हरीनगर, बलना, पतलिया, नाई, मटयाला, भूम्का, चकदलाड़, बरमधार, उडिया...