मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से प्रयागराज महाकुम्भ जाने वालों से सुरक्षित यात्रा करने के लिए भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में चढ़ने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से पूरी सावधानी के साथ सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज जाने वाले यात्री ट्रेनों में सुरक्षित सफर करने के लिए आवश्यक ऐहतियाती सावधानी व सतर्कता का पालन अवश्य करें। यात्रा के दौरान रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही आवश्यक जानकारी और स्टेशन पर की जा रही उद्घोषणा पर ध्यान दें। अफवाहों पर ध्यान न दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...