शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- एसपी राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कोतवाल बृजेश सिंह समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गश्त के दौरान उन्होंने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर सक्रिय रूप से ड्यूटी करने, साथ ही विनम्र व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...