देवघर, अक्टूबर 20 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में बीते पिछले दो-तीन दिनों से हुई भीड़-भाड़ के दौरान चोरों ने एक बार फिर अपना नेटवर्क सक्रिय करते हुए 30 से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया। इस घटना से लोग परेशान हो गए हैं। वहीं सभी लोगों ने नगर थाना की पुलिस को सूचना देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि तीनों किसी संगठित मोबाइल चोर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। घटना मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले मंदिर क्षेत्र, पुराना बस स्टैंड, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन और राय एंड कंपनी चौक, स्मार्ट बाजार, बाजला चौक, सब्जी मंडी, वीआईप...