मधुबनी, मई 28 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के भीठ-भगवानपुर ड्योढ़ी के निकट बधार स्थित एक पोखरा में डूबने से सोमवार को एक बालिका की मौत हो गई। मृत बालिका वीरपुर गांव के लालबाबू यादव की पुत्री रूणा कुमारी(8) बतायी गई है। बालिका अपनी मां के साथ भैंस चरानेभीठ-भगवानपुर-वीरपुर बधार आई थी। शाम पांच बजे पोखरा किनारे अपनी मां के साथ भैंस चरा रही थीं। इसी दौरान भैंस भाग गई। बालिका की माता भैंस की तरफ निकल गई। इसी दौरान बच्ची रुणा कुमारी खेलते-खेलते पोखरा में लुढ़क गई और डूब गई। जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसआई अमित कुमार चौरसिया तथा एएसआई विकाश कुमार सिंह पुलिस बलों संग देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को जब्त किया। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी प्...