गंगापार, अगस्त 10 -- हंडिया थाना क्षेत्र के भीटी कस्बा के कोरमईचा रोड स्थित अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। कोतवाली हंडिया के छीड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय चिंतामणि पुत्र रामदुलार हरिजन ई-रिक्शा चालक है। वह रोज की तरह रविवार को भी रोजी-रोटी के चलाने लिए अपनी ई रिक्शा वाहन लेकर निकल थे। मगर उसे क्या पता था कि आज उसका अंतिम दिन होगा। दोपहर में किसी का सामान लादकर जैसे ही भीटी कस्बा के कोरमईचा रोड के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर उसका ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चिंतामणि के सिर में गंभीर चोटें आई और वह जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। घटना देख वहां स्थानीय लोगों सहित राहगीरों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों क...