अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- भीटी, संवाददाता। पशुओं को गला घोटू जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए शासन ने विशेष टीकाकरण अभियान तो चलाया, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है। करोड़ों रुपए खर्च करने और विभागीय अमले को लगाने के बावजूद भीटी तहसील क्षेत्र के विकासखंड कटेहरी तथा भीटी क्षेत्र के कई गांवों में वर्षों से टीका नहीं लगा। शासन के निर्देश पर बीते 15 मई से 31 अगस्त तक बड़े पैमाने पर पशु टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें 21 पशुधन प्रसार अधिकारी और 16 उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लगाए गए थे। दावा किया गया कि पूरे क्षेत्र में पशुओं का टीकाकरण कराया गया है, परंतु धरातल पर आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं। विकास खंड कटेहरी की ग्रामसभा कोड़रा के सतीराम वर्मा, भरथपुर गिरंट के शिवकुमार यादव, महाबीर पाल, मौरापारा के हरिकांत तिवारी, गामा तिवारी...